Practice Sheet
Subject –हिंदी Topic – वह शक्ति
Grade – IV Div : ______ Roll No : _______ Date : ___________
सही विकल्प चुनकर
नीचे दिए गए रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
१. हमें
रोज़ ......... करनी चाहिए ।
क) पूजा ग)
प्रार्थना
ख) आराधना
घ)
तपस्या
२. हमें
अपना जीवन ............ बनाना चाहिए ।
क) सफल
ग) पूर्ण
ख) अपूर्ण
घ) असफल
३. ............ बनकर हम दीन - दुखियों और निर्बलों
के दुख दूर कर सकते हैं ।
क) मालिक
ग) नौकर
ख) सेवक घ) दास
४. हमें
............. से दूर रहना चाहिए ।
क) अन्याय
ग) हिंसा
ख) न्याय
घ) अहिंसा
५. प्रार्थना
के अनुसार जीवन सफल बनाने के लिए हमें .............. करनी चाहिए ।
क) पर-निंदा
ग) पर-उपकार
ख) पर-घृणा घ) पर-बुराई
६. प्रार्थना
में ............. बलिदान होने की बात की गई है ।
क) गाँव
पर ग) दुनिया पर
ख) शहर
पर घ) देश पर
७. हमें मर्यादा का .............. रखना चाहिए ।
क) याद
ग) ध्यान
ख) पसंद
घ) ख़्याल
८. प्रार्थना
करने से ......... प्रसन्न होता है ।
क) मन ग) तन
ख) आत्मा
घ)
दिमाग
९. हमें
......... की सेवा करके दुख दूर करना चाहिए ।
क) गरीबों
ग) मरीजों
ख) अमीरों
घ) निर्बलों
१०. हमें
अन्याय से ......... दूर रहना चाहिए ।
क) निश-दिन
ग) प्रतिदिन
ख) सुबह-शाम
घ)
हरदिन
No comments:
Post a Comment