अभ्यास-पत्र
Subject –हिंदी Topic - भारतीय नृत्य
Grade – IV Div : ______ Roll No : _______ Date : ___________
प्र-१ रिक्त
स्थानों की पूर्ति कीजिए -
क) ---------------
नृत्य में घुँघरुओं का काफी महत्व रह्ता है ।
ख) -------------- नृत्य आमतौर पर पुरुष ही करते हैं ।
ग) ----------नृत्य में पूरा ध्यान लय और पद ताल पर
दिया जाता है । घ) ---------
नृत्य ढोल की थाप पर किया
जाता है ।
ङ) ---------नृत्य
में ताली,चुटकी,मँजीरे,आदि का प्रयोग किया जाता है।
प्र- २ निम्नलिखित वाक्यों में सही या गलत का चिह्न
लगाइए -
क) भरतनाट्यम
का विकास तमिलनाडु में हुआ था । ( )
ख)
कुचिपुडी नृत्य का प्रदर्शन दिन
में किया जाता है । ( )
ग) कथक बहुत ही नियमबद्ध नाट्यशैली है । ( )
घ) लावणी
में स्त्रियाँ वाद्य-यंत्र बजाती हैं । ( )
ङ) गरबा
डाँडिया से भी खेला जाता है । ( )
प्र – ३ निम्नलिखित प्रश्नों को पढ़कर सही उत्तर पर
सही का निशान
लगाइए
-
१) नवरात्रि की पहली रात को किसकी स्थापना की जाती है
?
(क) मंदिर (ख) गरबा
(ग) कलश (घ) नारियल
२) कथक
किस राज्य का प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्य है ?
(क) मध्य प्रदेश (ख) केरल (ग) उत्तर प्रदेश (घ) बिहार
३) भरतनाट्यम
किस का मिला-जुला रूप है ?
(क) नाटक
(ख) गायन (ग)
ताल (घ) नृत्य और नाट्य
४) कथक
नृत्य-शैली के मुख्य कलाकार कौन हैं ?
(क) रुक्मिणी देवी (ख) बिरजू महाराज (ग) मालविका (घ) राजा रेड्डी
५) किस
नृत्य में देवी और कृष्णलीला सम्बंधी गीत गाए जाते हैं ?
क) बिहू (ख)
गरबा (ग)
लावणी (घ) घूमर
No comments:
Post a Comment