भारतीय नृत्य
कठिन शब्द अर्थ
१.
नृत्य - नाच
२.
मुद्रा - गर्दन
, मुख का विशेष भाव
३.
प्रमुख - प्रधान
४.
संगीत - मधुर
ध्वनि
५.
प्रभाव - अच्छा
व बुरा परिणाम
६.
ग्रामीण-जीवन - गाँव
का जन-जीवन
Ø रिक्त
स्थानों की पूर्ति कीजिए :-
१.भरतनाट्यम में नृत्य के माध्यम से कथाकार कथा कहता है ।
२.कुचिपुड़ी का प्रदर्शन रात में किया जाता है ।
३.भाँगड़ा करते समय परंपरागत धोती-कुर्ता पहनते हैं ।
४.भारत अलग-अलग राज्यों
से मिलकर बना हुआ एक देश है ।
५.कथक
का उद्भव वैदिक काल में माना जाता है ।
६.गरबा करते समय स्त्रियाँ समूह में कृष्णलीला संबंधी गीत गाती हैं ।
Ø प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए :-
प्र-१ मराठी
फ़िल्मों पर लावणी का क्या प्रभाव पड़ा है ?
उ-१ लावणी
के हाव-भाव और संगीत का मराठी फ़िल्मों पर प्रभाव
पड़ा
है ।
प्र-२ भाँगड़ा
में किसका विशेष महत्व है ?
उ-२ भाँगड़ा
में ढोल का विशेष महत्व है ।
प्र-३ भरतनाट्यम
में पैरों की मुद्रा कैसी रहती है ?
उ-३ भरतनाट्यम
में पैरों के घुटने विशेष रूप से झुके रहते हैं ।
प्र-४ कुचिपुड़ी
का प्रदर्शन कब किया जाता है ? इसके दो कलाकारों के नाम लिखिए ।
उ-४ कुचिपुड़ी का प्रदर्शन रात में किया जाता है ।
इसके प्रमुख कलाकार हैं – वेदांतम
सत्यनारायण और राजा रेड्डी ।
Ø दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए -:
प्र-१ गरबा की शुरुआत कैसे होती है ?
उ-१ नवरात्रि की पहली रात में गरबा की स्थापना
होती है और ज्योति प्रज्वलित की जाती है । इस प्रकार शुरुआत करके फिर सभी
इसके चारों ओर फेरे ( गरबा करते) लेते हैं ।
प्र-२ कथक
पर मुगल शासन का क्या प्रभाव पड़ा ?
उ-२ मुगल
शासन के प्रभाव के कारण कथक के पहनावे में चूड़ीदार-
पायजामे
का महत्व रहा, जो बाद में इस नृत्य की वेश-भूषा की
पहचान
बन गया ।
प्र-३ गरबा नृत्य किसे कहते है ?
उ-३ नवरात्रि में नृत्योत्सव रूप में किया जाने
वाला है नृत्य गरबा नृत्य कहलाता हैं ।
प्र-४ भरतनाट्यम कहाँ किया जाता है ? इस नृत्य में किस वस्तु का विशेष मह्त्व है ?
उ-४ भरतनाट्यम नृत्य का विकास दक्षिण भारत के
तमिलनाडु में
हुआ है । इस
नृत्य में घुँघरूओं का विशेष मह्त्व रहता है ।
Maam this is already hm apna gyan kha s dikhaye g matlb padhai jo ki usually parinam kya h v keep smoke ge
ReplyDelete