वह शक्ति
शब्द अर्थ
१. शक्ति ताकत , बल
२.
कर्तव्य ज़िम्मेदारी , फ़र्ज़
३.
दीन गरीब , निर्धन
४. मार्ग रास्ता , पथ
५. सरल आसान , सहज
६.
द्वेष जलन
, ईर्ष्या
७. प्रभु ईश्वर
८. दयानिधे दया के भंडार
९. पर - उपकार दूसरों
का भला
१०. पर - सेवा दूसरों की सेवा
११. निबलों निर्बल , कमज़ोर
१२. दंभ घमंड
१३. शुचि पवित्र
, स्वच्छ
१४. रोज प्रतिदिन
, रोज़ाना
१५. निज अपना
१६. संताप गहरा
दुख
१७. निश-दिन रात-दिन
१८. सुधारस अमृत रस
Ø दिए गए प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए :
प्रश्न १. प्रार्थना में ईश्वर को किस नाम से पुकारा गया है ?
उत्तर . प्रार्थना
में ईश्वर को दयानिधे नाम से पुकारा गया है ।
प्रश्न २. शक्ति की ज़रुरत किस मार्ग पर डटे रहने के लिए पड़ती है ?
उत्तर . कर्तव्य
मार्ग पर डटे रहने के लिए शक्ति की ज़रुरत पड़ती है।
प्रश्न ३. प्रार्थना में किन्हें तारकर खुद तर जाने की बात आयी है ?
उत्तर .
प्रार्थना में जो लोग अटके और भूले – भटके हैं, उन्हें
तारकर खुद
तर जाने की बात आयी है ।
प्रश्न ४. कविता में कवि किसकी सेवा करने के लिए कह रहे हैं ?
उत्तर –
कविता में कवि पर - सेवा ( दूसरों की सेवा ) करने के लिए कह रहे हैं
।
प्रश्न ५. कवि को कैसे जीवन की चाह है ?
उत्तर . कवि
को शुद्ध और सरल जीवन की चाह है ।
Ø प्रश्नों के उत्तर लिखिए :
प्रश्न १. हम प्रार्थना कब और क्यों करते हैं ?
उत्तर
१.हम प्रार्थना प्रतिदिन नियमित समय पर करते हैं । प्रार्थना का
उचित समय प्रात:काल होता है । प्रार्थना करने से मन प्रसन्न
होता है ।
प्रश्न २.हमें शक्ति की ज़रूरत क्यों पड़ती है ?
उत्तर
२.हमें शक्ति की ज़रूरत कर्तव्य-मार्ग पर डटे रहने के लिए पड़ती है
क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति के अलग-अलग कर्तव्य होते हैं।चाहे वह
देश का सैनिक हो,देश का नेता हो या फिर देश का साधारण नागरिक ही क्यों ना हो;सभी को अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करना चाहिए ।
प्रश्न३.कविता के अनुसार हमें किन-किन चीजों से दूर रहना चाहिए?
उत्तर३.कविता के अनुसार हमें छल,कपट,घमंड,झूठ,दिखावा,
ईर्ष्या आदि चीजों से दूर रहना चाहिए । ये सभी कर्तव्य-मार्ग
में बाधा उत्पन्न करते हैं ।
Ø रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
:
१. हमें रोज़ प्रार्थना करनी चाहिए ।
२. वह शक्ति हमें दो दयानिधे ।
३. हमें कर्तव्य मार्ग पर डटे रहना चाहिए ।
४. हमें अपना जीवन शुद्ध और सरल बनाना चाहिए ।
५. सेवक बनकर हम दीन – दुखी और निर्बलों के दुःख दूर कर सकते हैं ।
Ø दिए गए शब्दो से वाक्य बनाइए : (
HW )
१. देश –
२. बलिदान –
३. सेवा -
४. शक्ति –
५. ईश्वर –
६. प्रार्थना –
७. मार्ग -
fff
ReplyDeletethanx love
ReplyDelete