हम में हैं कुछ खास, हम में हैं कुछ बात, क्योंकि हम ही हैं दुनिया की आस.
Sunday, June 30, 2019
Friday, June 28, 2019
EVS- Teeth And Tongue (Practice Sheet)
Teeth And Tongue
Practice Sheet
1.
Write the functions of each type of teeth.
a.
Incisor
b.
Canine
c.
Molar
d.
premolars
2.
What is the function of a tongue
3.
Draw and label the structure of teeth.
4.
Mention the number of teeth in both adults and
children
a.
Incisor
b.
Canine
c.
Molar
d.
Premolars
Practice Sheet वर्ण
Practice Sheet
Subject –हिंदी Topic – वर्ण
Grade – IV Div : ______ Roll No : _______ Date : ___________
सही विकल्प चुनकर नीचे दिए गए रिक्त
स्थानों की पूर्ति कीजिए :
१.
वर्ण के ......... प्रकार हैं ।
क)
तीन ग) सात
ख)
दो घ) पाँच
२.
हिंदी की वर्णमाला में कुल ............ स्वर हैं ।
क)
११ ग)
१२
ख)
१३ घ)
१०
३.
............ बिना किसी की सहायता से बोले जाते
हैं ।
क)
वर्ण ग) स्वर
ख)
व्यंजन घ) वर्णमाला
४.
भाषा की सबसे छोटी इकाई ............. है ।
क)
मात्रा ग)
वाक्य
ख)
शब्द घ) व्यंजन
५.
हिंदी की वर्णमाला में कुल .............. व्यंजन
हैं ।
क)
३५ ग) ३२
ख)
३६ घ) ३३
६.
अं ( ं ) को ............. कहते हैं ।
क)
अनुस्वार ग) विसर्ग
ख)
अनुनासिक घ) बिंदु
७.
अँ ( ँ )
को .............. कहते हैं ।
क)
अनुनासिक ग)
अनुस्वार
ख)
चँद्रबिंदु घ)
बिंदु
८.
.........
स्वर की मात्रा नहीं होती ।
क)
इ ग)
क
ख)
अ घ)
आ
९.
ऑ , ज़ , और फ़ ......... वर्ण हैं ।
क)
आगत ग)
स्वर
ख)
व्यंजन घ)
वर्णमाला
१०.
ऑ ( ॅ ) ......... कहलाता है ।
क)
अनुस्वार ग)
विवृत
ख)
अनुनासिक घ) चंद्रबिंदु
EVS-Natural Resources Of India (Practice-sheet)
Natural Resources Of India
Practice-sheet
Answer the
questions:
1. Which forest are
also called monsoon forests?
2. Name the flora
found in thorny forests.
3. Name two important water canals
4.
Name a state where tube wells are generally found?
5.
Name the most fertile soil found India.
6
Which soil is found in regions with little rainfall?
7.
What is mining?
8
Give examples of non-metallic minerals.
9
In India, where can we find Gold ores?
10.
Which mineral is used in electronics and the ores are found both in Rajasthan
as well as in Jharkhand?
Thursday, June 27, 2019
Monday, June 24, 2019
PRACTICE SHEET वह शक्ति
Practice Sheet
Subject –हिंदी Topic – वह शक्ति
Grade – IV Div : ______ Roll No : _______ Date : ___________
सही विकल्प चुनकर
नीचे दिए गए रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
१. हमें
रोज़ ......... करनी चाहिए ।
क) पूजा ग)
प्रार्थना
ख) आराधना
घ)
तपस्या
२. हमें
अपना जीवन ............ बनाना चाहिए ।
क) सफल
ग) पूर्ण
ख) अपूर्ण
घ) असफल
३. ............ बनकर हम दीन - दुखियों और निर्बलों
के दुख दूर कर सकते हैं ।
क) मालिक
ग) नौकर
ख) सेवक घ) दास
४. हमें
............. से दूर रहना चाहिए ।
क) अन्याय
ग) हिंसा
ख) न्याय
घ) अहिंसा
५. प्रार्थना
के अनुसार जीवन सफल बनाने के लिए हमें .............. करनी चाहिए ।
क) पर-निंदा
ग) पर-उपकार
ख) पर-घृणा घ) पर-बुराई
६. प्रार्थना
में ............. बलिदान होने की बात की गई है ।
क) गाँव
पर ग) दुनिया पर
ख) शहर
पर घ) देश पर
७. हमें मर्यादा का .............. रखना चाहिए ।
क) याद
ग) ध्यान
ख) पसंद
घ) ख़्याल
८. प्रार्थना
करने से ......... प्रसन्न होता है ।
क) मन ग) तन
ख) आत्मा
घ)
दिमाग
९. हमें
......... की सेवा करके दुख दूर करना चाहिए ।
क) गरीबों
ग) मरीजों
ख) अमीरों
घ) निर्बलों
१०. हमें
अन्याय से ......... दूर रहना चाहिए ।
क) निश-दिन
ग) प्रतिदिन
ख) सुबह-शाम
घ)
हरदिन
HINDI NOTES वह शक्ति
वह शक्ति
शब्द अर्थ
१. शक्ति ताकत , बल
२.
कर्तव्य ज़िम्मेदारी , फ़र्ज़
३.
दीन गरीब , निर्धन
४. मार्ग रास्ता , पथ
५. सरल आसान , सहज
६.
द्वेष जलन
, ईर्ष्या
७. प्रभु ईश्वर
८. दयानिधे दया के भंडार
९. पर - उपकार दूसरों
का भला
१०. पर - सेवा दूसरों की सेवा
११. निबलों निर्बल , कमज़ोर
१२. दंभ घमंड
१३. शुचि पवित्र
, स्वच्छ
१४. रोज प्रतिदिन
, रोज़ाना
१५. निज अपना
१६. संताप गहरा
दुख
१७. निश-दिन रात-दिन
१८. सुधारस अमृत रस
Ø दिए गए प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए :
प्रश्न १. प्रार्थना में ईश्वर को किस नाम से पुकारा गया है ?
उत्तर . प्रार्थना
में ईश्वर को दयानिधे नाम से पुकारा गया है ।
प्रश्न २. शक्ति की ज़रुरत किस मार्ग पर डटे रहने के लिए पड़ती है ?
उत्तर . कर्तव्य
मार्ग पर डटे रहने के लिए शक्ति की ज़रुरत पड़ती है।
प्रश्न ३. प्रार्थना में किन्हें तारकर खुद तर जाने की बात आयी है ?
उत्तर .
प्रार्थना में जो लोग अटके और भूले – भटके हैं, उन्हें
तारकर खुद
तर जाने की बात आयी है ।
प्रश्न ४. कविता में कवि किसकी सेवा करने के लिए कह रहे हैं ?
उत्तर –
कविता में कवि पर - सेवा ( दूसरों की सेवा ) करने के लिए कह रहे हैं
।
प्रश्न ५. कवि को कैसे जीवन की चाह है ?
उत्तर . कवि
को शुद्ध और सरल जीवन की चाह है ।
Ø प्रश्नों के उत्तर लिखिए :
प्रश्न १. हम प्रार्थना कब और क्यों करते हैं ?
उत्तर
१.हम प्रार्थना प्रतिदिन नियमित समय पर करते हैं । प्रार्थना का
उचित समय प्रात:काल होता है । प्रार्थना करने से मन प्रसन्न
होता है ।
प्रश्न २.हमें शक्ति की ज़रूरत क्यों पड़ती है ?
उत्तर
२.हमें शक्ति की ज़रूरत कर्तव्य-मार्ग पर डटे रहने के लिए पड़ती है
क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति के अलग-अलग कर्तव्य होते हैं।चाहे वह
देश का सैनिक हो,देश का नेता हो या फिर देश का साधारण नागरिक ही क्यों ना हो;सभी को अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करना चाहिए ।
प्रश्न३.कविता के अनुसार हमें किन-किन चीजों से दूर रहना चाहिए?
उत्तर३.कविता के अनुसार हमें छल,कपट,घमंड,झूठ,दिखावा,
ईर्ष्या आदि चीजों से दूर रहना चाहिए । ये सभी कर्तव्य-मार्ग
में बाधा उत्पन्न करते हैं ।
Ø रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
:
१. हमें रोज़ प्रार्थना करनी चाहिए ।
२. वह शक्ति हमें दो दयानिधे ।
३. हमें कर्तव्य मार्ग पर डटे रहना चाहिए ।
४. हमें अपना जीवन शुद्ध और सरल बनाना चाहिए ।
५. सेवक बनकर हम दीन – दुखी और निर्बलों के दुःख दूर कर सकते हैं ।
Ø दिए गए शब्दो से वाक्य बनाइए : (
HW )
१. देश –
२. बलिदान –
३. सेवा -
४. शक्ति –
५. ईश्वर –
६. प्रार्थना –
७. मार्ग -
Subscribe to:
Posts (Atom)