Thursday, October 24, 2019

NOTES बेकार के झगड़ों में नुकसान अपना




 
बेकार के झगड़ों में नुकसान अपना

Ø   रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए –

१.         एकादशी का दिन था ।
२.      दोनों व्यापारी रूपये लेकर शहर से सामान लेने जा रहे थे।
३.       अचानक उन्होनें एक पेड़ की डाली पर बैठा हुआ नीलकंठ  पक्षी को देखा ।
४.      दोनों शहर न जाकर पास  के ही एक डॉक्टर के पास गए ।

 एक वाक्य में उत्तर लिखिए -

प्रश्न-१  दोनों व्यापारियों ने क्या निश्चय किया ?
उत्तर-१  दोनों व्यापारियों ने यह निश्चय किया कि वे   
             अंधविश्वासों में पड़कर फिर कभी आपस में
              झगड़ा नहीं करेंगे ।

प्रश्न–२ नीलकंठ पक्षी को किसका संकेत मानते हैं?
उत्तर–२ नीलकंठ पक्षी को शुभ होने का संकेत
              मानते हैं

प्रश्न–३ दोनों व्यापारियों के बीच क्यों झगड़ा  होने
           लगा ?
उत्तर–३ दोनों व्यापारियों के बीच नीलकंठ से संबंधित अंधविश्वास को लेकर झगड़ा  होने लगा

प्रश्न-४ दोनों व्यापारी डॉक्टर के पास क्यों गए थे?
उत्तर-४ दोनों व्यापारी डॉक्टर के पास मरहम पट्टी
               करवाने गए थे ।



·      किसने किससे कहा ?

(१)  हाँ मैं जानता हूँ । 
 दूसरे व्यापारी ने पहले व्यापारी से कहा ।

(२) नहीं , वह पक्षी केवल मेरे लिए शुभ होने
   का संकेत दे  गया है ।
 दूसरे व्यापारी ने पहले व्यापारी से कहा ।

(३) “नहीं , वह केवल मेरे लिए शुभ होने का  संकेत दे गया है ।
 पहले व्यापारी ने दूसरे व्यापारी से कहा ।

(४) “मित्र , क्या तुम उस पक्षी को देख रहे   
  हो, जो पेड़ की डाली  पर बैठा है ? 
     पहले व्यापारी ने दूसरे व्यापारी से कहा ।

(५) “मुझे लगता है आज अवश्य मुझे व्यापार में     
         सबसे अधिक मुनाफ़ा होनेवाला है ।
  दूसरे व्यापारी ने पहले व्यापारी से कहा ।

(६) निश्चय ही आपस के झगड़ों में फ़ायदा  
      हमेशा दूसरों को होता है ।
         दोनों व्यापारियों ने एक-दूसरे से कहा ।

No comments:

Post a Comment