Practice
Sheet
Subject –हिंदी Topic – क्रिया
Grade – IV Div : ____ Roll No : _____ Date
:________
१. निम्नलिखित
वाक्यों में क्रिया शब्द को रेखाकिंत
कीजिए :-
अ) रवि खाना खा रहा है ।
आ) दर्जी कपड़े सिल रहा था ।
इ) रीना घर की सफ़ाई कर रही है ।
ई) रेलगाड़ी पटरी पर दौड़ती है ।
उ) बच्चा सीढ़ी से गिर गया ।
ऊ) राधा बहुत अच्छा नाचती है ।
२. निम्नलिखित
क्रिया शब्दों से वाक्य बनाइए :-
अ) चलना -
आ) गाना -
इ) पीना
-
ई) सोना
( क्रिया
) -
उ) फिसलना -
ऊ) भागना -
ऋ) लिखना -
ए) बनना -
ऐ) मनाना
-
ओ) खिलखिलाना -
३. निम्नलिखित
वाक्यों में क्रिया का गलत प्रयोग हुआ है उन्हें शुद्ध करके वाक्य पुनः लिखिए :-
१. मीना
कल पाठशाला गया ।
२. सीता
ने कल गाना गायी ।
३. राजू
अपनी माँ के साथ खेलती है ।
४. राम
ने रावण को मारी ।
५. अर्जुन
ने तीर से निशाना साधी ।
No comments:
Post a Comment