होली आई
शब्द अर्थ
१.
मौज़
मस्ती , आनंद , हर्ष
२.
खेत
उपजाऊ भूमि
३.
घर
आलय , सदन , निकेतन
४.
खुशी
प्रसन्नता, उमंग
५.
गुझियाँ
मीठा पकवान
रिक्त स्थानों
की पूर्ति कीजिए -:
१.इंद्रधनुष के
रंगों वाली होली आई ।
२.रंगों की पिचकारी लाई ।
३.होली प्राकृतिक
रंगों से खेलनी चाहिए ।
शब्दों को वाक्यों में प्रयोग कीजिए -:
१. हरियाली –
२. मौज –
३. रंगों –
प्रश्नों के एक वाक्य में उत्तर लिखिए -:
प्रश्न१.
होली कैसे मनाई जाती है ?
उत्तर.पिचकारी
और रंगों से खेलकर होली मनाई जाती है।
प्रश्न २. आपको कौन-सा रंग पसंद है ?
उत्तर २. मुझे ........... रंग पसंद है ।
प्रश्नों के उत्तर लिखिए- :
प्रश्न १.होली अपने साथ क्या लेकर आती हैं ?
उत्तर १. होली अपने साथ अबीर-गुलाल ,इंद्रधनुषी रंग, पिचकारी और गुझियाँ
लेकर आती है । होली घर – आँगन में खुशियाँ और खेतों
में हरियाली भी लेकर आती है ।
प्रश्न २. होली के अवसर पर आपके घर में
कौन-कौन-से
पकवान बनाए जाते हैं ?
उत्तर २. होली के अवसर पर हमारे घर में गुझियाँ,तरह-तरह की
मिठाइयाँ
,समोसे , चाट आदि पकवान
बनाए जाते हैं ।
No comments:
Post a Comment