मदर टेरेसा
* कठिन शब्द अर्थ
१. स्नेह प्रेम
२. कष्ट तकलीफ़
३. योजना व्यवस्था
४. घृणा द्वेष , नफरत
५. असहाय लाचार
६. पुरस्कार इनाम
७. त्याग
बलिदान
> निम्नलिखित
प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए :-
प्रश्न-१ मदर टेरेसा ने किस प्रकार के वस्त्र को अपनाया ?
उत्तर-१ मदर टेरेसा ने नीली पट्टी वाली सफेद साड़ी को
अपनाया ।
प्रश्न-२ मदर टेरेसा को भारत सरकार ने किन पुरस्कारों से
सम्मानित किया ?
उत्तर-२ मदर टेरेसा को भारत सरकार ने ‘भारतरत्न' और
‘पद्मश्री’ पुरस्कारों
से सम्मानित किया ।
प्रश्न-३ मदर टेरेसा ने नन बनने का निर्णय क्यों लिया ?
उत्तर-३ १२ वर्ष की उम्र में उनके मन में करुणा जाग उठी
इसलिए
मदर टेरेसा ने नन बनने का निर्णय लिया ।
प्रश्न-४ मदर टेरेसा के द्वारा खोले गए आश्रमों के नाम लिखिए । उत्तर-४
मदर टेरेसा के द्वारा खोले गए आश्रमों के नाम
- ‘निर्मल
हृदय' और ‘निर्मला
शिशु भवन' ।
Ø निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए :-
प्रश्न-१ मदर टेरेसा को मदर अर्थात माँ की उपाधि क्यों मिली ?
उत्तर-१ दुनिया के हर भेदभाव से
ऊपर उठकर वे एक माँ की तरह
सबका
ध्यान रखती थीं ,
सबसे स्ने ह करती थीं । इसलिए
मदर
टेरेसा को ‘मदर’ अर्थात
‘माँ’ की
उपाधि मिली ।
प्रश्न-२ मदर टेरेसा भारत आकर यहीं क्यों रुक गईं ?
उत्तर-२ मदर
टेरेसा सेवा-कार्य के लिए भारत आई थीं । यहाँ के
लोगों की
दशा देखकर वे बहुत दुखी हुईं और उनकी
देख-भाल करने
के लिए यहीं रुक गईं ।
प्रश्न-३ मदर टेरेसा ने नर्सिंग
की ट्रेनिंग लेना ज़रुरी क्यों समझा ?
उत्तर लोगों
की सेवा करते हुए मदर टेरेसा को यह महसूस हुआ
कि सिर्फ़ संवेदना से ही वे उनका कष्ट दूर नहीं
कर
सकतीं
,
इसलिए उन्होंने नर्सिंग की ट्रेनिंग लेना ज़रुरी
समझा
।
प्रश्न-४ मदर टेरेसा ने अपने विशाल
हृदय का परिचय देते हुए
क्या किया ?
उत्तर मदर
टेरेसा ने अपने विशाल हृदय का परिचय देते हुए
‘ नोबेल
शांति ’
पुरस्कार की राशि को गरीब जनता के
उपयोग
के लिए कोष में जमा करवा दिया ।
·
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द -
क)
काम में लगे रहना – सक्रिय
ख)
समान भाव रखना – संवेदना
ग)
जो शरण में
आया हो – शरणार्थी
घ)
जिसका
सहारा ना हो – निराश्रित
ङ)
बिना
स्वार्थ के – निःस्वार्थ
च)
अपनेपन का
भाव – आत्मीयता
छ)
जिसे आसानी से ठीक ना किया जा सके – असाध्य
No comments:
Post a Comment