Practice
Sheet –
Subject –हिंदी Topic -
सर्वनाम
Grade – IV Div : ______ Roll No : _______ Date : ___________
प्रश्न -सही
विकल्प चुनकर नीचे दिए गए रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :-
(१)
संज्ञा के स्थान पर ........... शब्दों
का प्रयोग लिया जाता हैं ।
(अ) अंकों (ब) सर्वनाम (क) क्रिया (ड) विशेषण
(२) संज्ञा के ................ भेद
होते हैं ।
(अ) ५ (ब) ७ (क) ६ (ड) ४
(३) पूजा
और .......... भाई बाजार गए । रिक्त स्थान में सर्वनाम शब्द लिखिए ।
(अ) मेरा (ब) वह (क) तुम (ड) उसे
(४) नीचे दिए गए वाक्य में सर्वनाम शब्द भरिए ।
............... नानाजी आज ही आए हैं ।
(अ) उसके (ब) उसका (क) आपका (ड) उनका
(५) नीचे दिए गए वाक्य में
रेखांकित शब्द के स्थान पर सर्वनाम शब्द चुनिए ।
मोहन और मोहन के पिताजी बाहर गए ।
(अ) उसके (ब) उसका (क) मेरी (ड) मेरा
(६) नीचे दिए गए वाक्य में सर्वनाम शब्द चुनिए ।
आज माँ घर पर नहीं है इसलिए
मैंने अपना खाना ..........ही पकाया है ।
(अ) अपने (ब) खुद (क) तुम (ड) अपनापन
(७) नीचे दिए गए वाक्य में रिक्त स्थान भरिए ।
जो बोओगे , ............ पाओगे ।
(अ) जैसा (ब) सो (क) वैसा (ड) नहीं
(८)
नीचे दिए गए वाक्य में रिक्त स्थान भरिए ।
............ यहाँ कोई वस्तु नहीं है
।
(अ) तुम्हारी (ब) तुमको क) उनका (ड) उनको
(९)
नीचे दिए गए वाक्य में रेखांकित सर्वनाम शब्द का भेद चुनिए ।
आप कब आ रहे हो ?
(अ) संबंधवाचक
सर्वनाम (ब) पुरुषवाचक सर्वनाम
(क) निजवाचक
सर्वनाम (ड)
प्रश्नवाचक सर्वनाम
(१०)
निम्नलिखित एकवचन शब्दों को उचित बहुवचन शब्दों से जोडिए ।
(अ) (ब)
मैं वे
वह ये
यह उन्होंने
उसने हम
No comments:
Post a Comment