अक्कड़ मक्कड़
कठिन शब्द अर्थ
१. पानी - जल , नीर
२. फ़जीता - बेइज़्ज़ती , दुर्गति
३. मूरख - मूर्ख , अनाड़ी
४. मैदान - समतल भूमि
५. वाणी - स्वर , ध्वनि , आवाज़
> शब्दों के अर्थ लिखकर वाक्य बनाइए -
भाईचारा - बंधुता
वाक्य - राम और श्याम में भाईचारा है ।
बाट
- राह , रास्ता
वाक्य-
हाट - बाज़ार
वाक्य -
Ø प्रश्नों के उत्तर लिखिए :-
प्रश्न-१ अक्कड़-मक्कड़ कविता के कवि का नाम लिखिए ।
उत्तर-१ अक्कड़-मक्कड़ कविता के कवि का नाम है -
‘भवानी प्रसाद मिश्र’ ।
प्रश्न-२ ‘चुल्लू-भर पानी में डूबने’ का अर्थ क्या है ?
उदाहरण
सहित स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर-२ ‘चुल्लू भर पानी में डूबने’ का अर्थ - शर्मसार
होना है।
उदाहरण – माँ ने जब सोहन
को घर से चोरी करते हुए पकड़ लिया तब
उसके लिए
चुल्लू
भर पानी में डूब मरने वाली बात हो
गई ।
प्रश्न-३ हमें अपनी ताकत लड़ने में क्यों नहीं खोनी
चाहिए ?
उत्तर-३ हमें अपनी ताकत लड़ने में इसलिए नहीं
खोनी
चाहिए क्योंकि इससे हमें ही हानि होती है ।
प्रश्न-४ लोगों के चेहरे क्यों खिले हुए थे ?
उत्तर-४ लोग तमाशाई ( तमाशा देखने वाले लोग ) थे
इसलिए उनके चेहरे खिले हुए थे ।
प्रश्न-५ फक्कड़ ने अक्कड़ – मक्कड़ से किसमें डूबने
के लिए कहा ?
उत्तर-५ फक्कड़ ने अक्कड़ – मक्कड़ से ‘चुल्लू भर पानी
में डूब मरने’ के लिए कहा जो कि एक मुहावरा है ।
प्रश्न – ३. वर्क बुक का उत्तर पेज नबंर
१३
प्रश्न-३ समाज में भाईचारे और प्रेम के महत्व के बारे में उदाहरण सहित संक्षेप में लिखिए ।
उत्तर - यदि समाज में सब लोग प्रेम और भाईचारे
से
रहेंगे तो सभी जगह शांति पूर्ण वातावरण
स्थापित होगा और हमारा देश तरक्की करेगा ।
v प्रश्न – ५. वर्क बुक का उत्तर पेज नबंर
१४
प्रश्न – ५ अक्कड़-मक्कड़ कविता से मिलनेवाली सीख को दो से तीन वाक्य में लिखिए ।
उत्तरv हमें तमाशाई नहीं बनना चाहिए ।
v हमें आपस के झगड़े आपस में ही सुलझा
लेने चाहिए ।v हमें अपनी ताकत लड़ने में नहीं खोनी
चाहिए ।
No comments:
Post a Comment