चंद्रशेखर आज़ाद
कठिन शब्द अर्थ
१.
घर गृह , सदन
२.
जननी माँ , माता
३.
संग्राम युद्ध
४.
संगठन इकट्ठा करना
५.
चाबुक कोड़ा
६.
न्यायालय अदालत ( कोर्टरूम )
७.
न्यायाधीश न्यायकर्ता ( जज )
८.
आज़ाद स्वतंत्र
९.
क्रांति इंकलाब ( रेवलूशन )
१०.
एकांकी नाटक
Ø अनेक शब्दों के लिए एक शब्द :-
१. जो कभी ना मरे – अमर
२. क्रांति करने वाला – क्रांतिकारी
३. अपराध करने वाला-
अपराधी
४. न्याय करने वाला –
न्यायाधीश
Ø शब्दों का प्रयोग कर सार्थक वाक्य बनाइए :
१.
अमर –
२.
प्रस्तुत –
३.
दमकना –
४.
आवाज़ –
५.
अंग्रेज़ी –
प्रश्नों के उत्तर एक
वाक्य में लिखिए:-
प्रश्न१.चंद्रशेखरआज़ाद
का जन्म कहाँ हुआ था ?
उत्तर १. चंद्रशेखरआज़ाद का जन्म
मध्य प्रदेश के भाबरा नामक गाँव में हुआ था ।
प्रश्न २. हमारे देश
में आज़ादी से पहले किसका शासन था ?
उत्तर २. हमारे देश में आज़ादी से
पहले अंग्रेज़ों का (ब्रिटिश) शासन था ।
प्रश्न ३. न्यायालय से
निकलते समय आज़ाद ने कौन-से नारे लगाए ?
उत्तर ३.न्यायालय से निकलते समय आज़ाद
ने‘भारत माता की जय’और‘इंकलाब ज़िंदाबाद’ के नारे लगाए ।
Ø प्रश्नों के उत्तर लिखिए :-
प्रश्न क)
संगठन का निर्माण क्यों किया गया ?
उत्तर क) चंद्रशेखरआज़ाद ने
देश की स्वतंत्रता के लिए क्रांतिकारियों
का एक संगठन बनाया।इससंगठन का नाम
‘हिंदुस्तान सोशलिस्ट एसोसिएशन’था ।
प्रश्न ख)
आज़ाद भी अपने विद्यालय के छात्रों के साथआंदोलन में क्यों कूद पड़े ?
उत्तर ख) अमृतसर के जलियाँवाला
बाग हत्याकांड में हज़ारों की संख्या में
भारतीय घायल हुएऔर मारे गए।जिससे
नवयुवकों में क्रांति भड़क उठीऔर वे सड़कों पर उतरआए।इसलिएआज़ादभीअपने
विद्यालय केछात्रों के साथआंदोलन में कूद पड़े ।
प्रश्न ग)
चंद्रशेखरआज़ादको‘अपराधी’कहकर संबोधित क्यों किया गया ?
उत्तर ग)चंद्रशेखरआज़ाद नेअपने साथियों के साथअंग्रेज़ों के खिलाफ़ हो
रहेआंदोलन मेंभाग लियाथा।इसलिएअंग्रेज़ सरकार द्वारा उन्हें‘अपराधी’
कह कर संबोधित किया गया ।
प्रश्न – ५. वर्क बुक का उत्तर
पेज नबंर २८
उत्तर –भगत सिंह-
भगत सिंह का जन्म २८ सितंबर १९०७ को पंजाब के एक सिक्ख
परिवार में हुआ था ।
‘इंकलाब जिंदाबाद‘ का नारा भगतसिंह ने ही
अंग्रेजों
के खिलाफ दिया था ।
सुभाषचंद्र बोस–
नेता जी का जन्म २३ जनवरी १८९७ को ओड़िसा के कटक शहर में हुआ था । उन्होंने‘इंडियन
नेशनल आर्मी’का नेतृत्व किया और नारा दिया –
‘तुम
मुझे खून दो,मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा'।
No comments:
Post a Comment