Practice Sheet –
Subject – हिंदी Topic -
विशेषण
Grade – IV Div : ______ Roll No : _______ Date :
___________
विशेषण व विशेष्य
को छांटकर लिखिए :-
विशेषण विशेष्य
१. फल मीठे है ।
२.
वह घर दूर है ।
३. सीता ने लाला पेन खरीदा ।
४. यह पीली कमीज है ।
५. वह मोटा लड़का है ।
६. मीरा सुन्दर लड़की है।
७. मेरे पास नीली कार है ।
८. यह घना जंगल है ।
९. आम का पेड़ हरा-भरा है ।
१०. वह झूला ऊँचा है ।
११. खरगोश के कान बड़े है।
१२. कछुआ भूरे रंग का है।
१३ कोयल मधुर आवाज़ में बोलती है ।
१४ राम गरम चाय पीता है ।
१५
कुल्फी ठंड़ी होती है।
दिए गए शब्दों के लिए विशेषण शब्द
लिखिए :-
१. संतरा -
२. औरत -
३. घर-
४. फूल -
५. बालक-
No comments:
Post a Comment