हम में हैं कुछ खास, हम में हैं कुछ बात, क्योंकि हम ही हैं दुनिया की आस.
Wednesday, November 27, 2019
Tuesday, November 26, 2019
Monday, November 25, 2019
Practice Sheet – विशेषण
Practice Sheet –
Subject – हिंदी Topic -
विशेषण
Grade – IV Div : ______ Roll No : _______ Date :
___________
विशेषण व विशेष्य
को छांटकर लिखिए :-
विशेषण विशेष्य
१. फल मीठे है ।
२.
वह घर दूर है ।
३. सीता ने लाला पेन खरीदा ।
४. यह पीली कमीज है ।
५. वह मोटा लड़का है ।
६. मीरा सुन्दर लड़की है।
७. मेरे पास नीली कार है ।
८. यह घना जंगल है ।
९. आम का पेड़ हरा-भरा है ।
१०. वह झूला ऊँचा है ।
११. खरगोश के कान बड़े है।
१२. कछुआ भूरे रंग का है।
१३ कोयल मधुर आवाज़ में बोलती है ।
१४ राम गरम चाय पीता है ।
१५
कुल्फी ठंड़ी होती है।
दिए गए शब्दों के लिए विशेषण शब्द
लिखिए :-
१. संतरा -
२. औरत -
३. घर-
४. फूल -
५. बालक-
Sunday, November 24, 2019
Practice Sheet –सर्वनाम
Practice
Sheet –
Subject –हिंदी Topic -
सर्वनाम
Grade – IV Div : ______ Roll No : _______ Date : ___________
प्रश्न -सही
विकल्प चुनकर नीचे दिए गए रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :-
(१)
संज्ञा के स्थान पर ........... शब्दों
का प्रयोग लिया जाता हैं ।
(अ) अंकों (ब) सर्वनाम (क) क्रिया (ड) विशेषण
(२) संज्ञा के ................ भेद
होते हैं ।
(अ) ५ (ब) ७ (क) ६ (ड) ४
(३) पूजा
और .......... भाई बाजार गए । रिक्त स्थान में सर्वनाम शब्द लिखिए ।
(अ) मेरा (ब) वह (क) तुम (ड) उसे
(४) नीचे दिए गए वाक्य में सर्वनाम शब्द भरिए ।
............... नानाजी आज ही आए हैं ।
(अ) उसके (ब) उसका (क) आपका (ड) उनका
(५) नीचे दिए गए वाक्य में
रेखांकित शब्द के स्थान पर सर्वनाम शब्द चुनिए ।
मोहन और मोहन के पिताजी बाहर गए ।
(अ) उसके (ब) उसका (क) मेरी (ड) मेरा
(६) नीचे दिए गए वाक्य में सर्वनाम शब्द चुनिए ।
आज माँ घर पर नहीं है इसलिए
मैंने अपना खाना ..........ही पकाया है ।
(अ) अपने (ब) खुद (क) तुम (ड) अपनापन
(७) नीचे दिए गए वाक्य में रिक्त स्थान भरिए ।
जो बोओगे , ............ पाओगे ।
(अ) जैसा (ब) सो (क) वैसा (ड) नहीं
(८)
नीचे दिए गए वाक्य में रिक्त स्थान भरिए ।
............ यहाँ कोई वस्तु नहीं है
।
(अ) तुम्हारी (ब) तुमको क) उनका (ड) उनको
(९)
नीचे दिए गए वाक्य में रेखांकित सर्वनाम शब्द का भेद चुनिए ।
आप कब आ रहे हो ?
(अ) संबंधवाचक
सर्वनाम (ब) पुरुषवाचक सर्वनाम
(क) निजवाचक
सर्वनाम (ड)
प्रश्नवाचक सर्वनाम
(१०)
निम्नलिखित एकवचन शब्दों को उचित बहुवचन शब्दों से जोडिए ।
(अ) (ब)
मैं वे
वह ये
यह उन्होंने
उसने हम
Practice Sheet वचन
Practice Sheet
Subject
–हिंदी Topic
– वचन
Grade
– IV Div : ______ Roll No : _______ Date : ___________
Ø सही
विकल्प चुनकर नीचे दिए गए रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :-
१) वचन -------------
का बोध कराते हैं ।
क) संख्या ख) गिनती ग) अक्षरों घ) शब्दों
२) वचन के ------------- प्रकार हैं ।
क)
चार ख) दो ग) पाँच घ)
छ:
३) एक संख्या का बोध कराने वाले शब्द -------
कहलाते हैं ।
क)
एकवचन ख) लिंग ग) वचन घ) सर्वनाम
४) एक से अधिक संख्या का बोध कराने वाले शब्द ---------कहलाते
हैं ।
क)
वचन
कः) एकवचन ग) बहुवचन घ) संख्या
५) ‘ गुड़िया
’ शब्द का बहुवचन है ------------- ।
क)
गुडिया ख) गुड़ियाँ ग) गुड़ियां घ) गुढ़िया
६) ‘ किताब
’ शब्द का बहुवचन है ------------- ।
क)
किताबें
ख) किताबे ग) किताबै घ) किताबों
७) ‘ घोड़े
’ शब्द का एकवचन है ------------- ।
क)
घोड़ा ख) घौड़ा ग) घोडा घ) घोढ़ा
८) ‘ चिड़ियाँ
’ शब्द का एकवचन है
------------- ।
क) चिडिया ख) चीड़ीया ग) चिड़िया घ) चीड़िया
९) ‘ वस्तु
’ शब्द का बहुवचन है ------------- ।
क) वस्तूएँ ख) वस्तुयै ग) वस्तुये घ) वस्तुएँ
१०)
‘ पुस्तक ’ शब्द का बहुवचन है
------------- ।
क) पुसतके ख) पुस्ताकेएँ ग)
पुस्तकें घ) पुस्तकै
Practice Sheet चंद्रशेखर आज़ाद
Practice Sheet
Subject – हिंदी Topic - चंद्रशेखर आज़ाद Grade – 4 Div :
______ Roll No : _______ Date : ___________
सही विकल्प चुनकर नीचे दिए गए रिक्त
स्थानों की पूर्ति कीजिए :
(१) चंद्रशेखर
आज़ाद ………. थे
|
(अ) खिलाड़ी (ब) देशद्रोही
(क) पायलट
(ड)
क्रांतिकारी
(२) स्वतंत्रता
के लिए संघर्ष करने वाले .......... कहलाते हैं ।
(अ)
स्वतंत्रता सेनानी (ब) सैनिक (क)
अंतरिक्ष यात्री (ड)
पुलिस
(३) भारत के इतिहास में
चंद्रशेखर आज़ाद का नाम .......... है ।
(अ) ऊँचा (ब) सबल (क) अमर (ड) प्रबल
(४) पाठ के आधार पर न्यायालय का जज ............ है ।
(अ) जापानी (ब) अंग्रेज (क) फ्रांसीसी (ड) चीनी
(५) अंग्रेज जज ने चंद्रशेखर को .......... कोड़े
लगाने का आदेश दिया ।
(अ) २५ (ब) १३ (क) ५० (ड) १५
(६) ‘स्वतंत्रता’ शब्द
का विरोधी शब्द चुनिए ।
(अ) परतंत्रता (ब) परतंत्र (क) आज़ादी (ड) ग़ुलामी
नीचे दिए गए अनुच्छेद को पढ़कर प्रश्नों
के उत्तर लिखिए :-
चंद्रशेखर आज़ाद का जन्म
२३ जुलाई १९०६ को मध्यप्रदेश के भाबरा नामक गाँव में हुआ था । उनकी माता का नाम
श्रीमती जगरानी देवी और पिता का नाम पंडित सीताराम था । वे बचपन से ही क्रांतिकारी
विचारधारा के थे उन्होंनेदेश की स्वतंत्रता के लिए क्रांतिकारियों का एक संगठन
बनाया , जिसका नाम था – ‘हिंदुस्तान सोशलिस्ट एसोसिएशन’ । इस
संगठन में सरदार भगत सिंह , सुखदेव , राजगुरू , बटुकेश्वर दत्त आदि उनके साथी थे ।
प्रश्न १. चंद्रशेखर आज़ाद के माता-पिता
का क्या नाम था ?
उत्तर १................................................................
प्रश्न २. चंद्रशेखर आज़ाद की विचारधारा कैसी थी ?
उत्तर २....................................................................
प्रश्न ३. संगठन में भाग लेने वाले अन्य
क्रांतिकारियों के नाम लिखिए ।
उत्तर ३....................................................................
Subscribe to:
Posts (Atom)