Practice Sheet
Subject
–हिंदी Topic – प्रकृति का संदेश
Grade
– IV Div : ______ Roll No : _______ Date : ________
Ø सही विकल्प चुनकर नीचे दिए गए रिक्त
स्थानों की पूर्ति कीजिए :-
१. कविता में सागर ने मन में .........
लाने के लिए कहा है ।
क)
धैर्य ग) गहराई
ख)
ऊँचाई घ) उमंग
२. पृथ्वी को .......... भी कहते हैं ।
क)
धारा ग) नभ
ख) धरा घ)
धर
३. बर्फ़ ........ पर
गिरती है ।
क) आसमान ग) पहाड़ों
ख) धरती घ) घरों
४. प्राकृतिक सौंदर्य ........ है ।
क)
निराला ग) सामान्य
ख)
अद्भुत घ) सुंदर
५. हिमालय
पर्वत .........दिशा में है ।
क)
उत्तर ग) दक्षिण
ख)
पूर्व घ)
पश्चिम
६. सागर ............. होते हैं ।
क)
लंबे ग) छोटे
ख)
ऊँचे घ) गहरे
७. पहाड़ों को ........ भी कहते हैं ।
क)
गिरि ग) गिरी
ख) अंबर घ) जलज
८. सिर पर भार कितना ही हो लेकिन हमें .........
नहीं छोड़ना
चाहिए ।
क)
धैर्य ग) आशा
ख)
गहराई घ) उमंग
९. नभ ने सारा ........
ढकने का संदेश दिया है ।
क)
बाहर ग) समाज
ख)
घर घ) संसार
१०
. इस कविता का शीर्षक ......... है ।
क)
सागर का संदेश ग) प्रकृति का संदेश
ख)
पृथ्वी का संदेश घ) नभ का संदेश
No comments:
Post a Comment