खेलों में भारतीय
महिलाएँ
शब्द अर्थ
१. मेहनत परिश्रम
२. प्रसिद्ध मशहूर
३. अतुलनीय बेजोड़
४. अवसर मौका
५. सर्वोत्तम सबसे अच्छा
६. घोषित ऐलान
७. पुरस्कार इनाम
८. उत्कृष्ट सबसे अच्छा
१.आपका शरीर स्वस्थ है,तो सारी
दुनिया आपकी है ।
२.एम.सी.मैरी कॉम बॉक्सिंग
में पाँच बार विश्व चैंपियन रह चुकी हैं ।
३.साइना नेहवाल के माता-पिता दोनों बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं ।
Ø प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में
लिखिए :
प्रश्न १. स्वस्थ
रहने के लिए क्या ज़रूरी होता है ?
उत्तर १.स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम करना और
खेलों
में भाग लेना ज़रूरी होता है ।
प्रश्न २. उषा ने कुल
कितने अंतर्राष्ट्रीय पदक जीते ?
उत्तर २. उषा ने कुल सौ से भी अधिक
अंतर्राष्ट्रीय पदक
जीते ।
प्रश्न ३. आमतौर पर मुक्केबाजी किसका खेल माना जाता है?
उत्तर
३.आमतौर पर मुक्केबाजी पुरुषों का खेल माना जाता है ।
प्रश्न ४.किन्हीं दो महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों के नाम लिखिए ।
उत्तर
४. १) साइना नेहवाल
२) पी. वी. सिंधु
दिए गए
प्रश्नों के उत्तर लिखिए :
प्रश्न १. एशियाई खेलों के बारे में संक्षिप्त में लिखिए ।
उत्तर १.एशियाई खेलों
को एशियाड के नाम से भी जाना जाता
है । यह प्रत्येक चार वर्ष बाद आयोजित होने वाली
बहु-खेल प्रतियोगिता है ,जिसमें केवल एशिया के
विभिन्न देशों के खिलाड़ी भाग लेते हैं ।
प्रश्न २.सियोल एशियाई खेलों के बारे में
आप क्या जानते हैं ?
उत्तर
२.सन्1986 (१९८६) में सियोल,(दक्षिण कोरिया)में
एशियाई खेलों का आयोजन किया गया । भारतीय महिला
खिलाड़ी पी.टी.उषा दौड़-कूद प्रतियोगिता में चार स्वर्ण
पदक और एक रजत पदक जीत कर भारत का नाम रोशन
किया ।
प्रश्न ३.अपने खेल जीवन से प्रभावित होकर कर्णम
मल्लेश्वरी
नई पीढ़ी के लिए क्या कर रही हैं ?
उत्तर ३.कर्णम मल्लेश्वरी भारोत्तोलक की महिला खिलाड़ी हैं ।
अपने खेल
जीवन से प्रभावित होकर कर्णम मल्लेश्वरी
दिन-रात नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को भविष्य में
ओलंपिक पदक पाने के लिए तैयार कर रही हैं ।
प्रश्न ४.साइना नेहवाल किससे और किस प्रकार प्रभावित हुईं ?
उत्तर ४. साइना नेहवाल के माता-पिता बैडमिंटन खिलाड़ी रह
चुके हैं । इसलिए उन्होंने साइना को इस खेल के लिए
प्रोत्साहित
किया । इस प्रकार अपने माता-पिता से
प्रोत्साहन
पाकर साइना नेहवाल बैडमिंटन खेल की
विश्व चैंपियन बनीं ।
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteTank you
ReplyDelete