Tuesday, August 6, 2019

छाया की समझदारी NOTES



     
छाया की समझदारी

  Ø रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :

       १.  एक गाँव में एक मेहनती किसान रहता था ।
       २.  राधा के इलाज के समय गाँववालों ने भी बिरजू को काफ़ी                   सहयोग दिया ।
       ३.  छाया भी अपनी माँ की तरह काफ़ी समझदार थी ।
       ४.  छाया ने अनाज से भरी दो गगरियाँ लाकर आँगन में रख दीं ।
       ५.  छाया ने अपने स्वाभिमानीपिता के मान की रक्षा भी की थी ।


Ø दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए :-

प्रश्न-१  बिरजू कौन था ?
उत्तर-१  बिरजू एक मेहनती किसान था ।

प्रश्न-२  क्या देखकर बिरजू दंग रह गया ?
उत्तर-२ अनाज से भरी दो गगरियाँ देखकर बिरजू दंग रह गया ।

प्रश्न-३  छाया ने अपनी समझदारी से क्या किया था ?
उत्तर-३ छाया ने अपनी समझदारी से घर में आए अनाज के
           संकट को टाला था।

   प्रश्न-४  चैत्र के महीने में कौन-सी फ़सल कट चुकी थी ?
उत्तर-४ चैत्र के महीने में गेंहूँ की फ़सल कट चुकी थी ।

प्रश्न-५  राधा कितने सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती थी ?
उत्तर-५ राधा एक सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती थी ।

प्रश्न-६  बिरजू ने गाँववालों के कर्ज की रकम कैसे चुकाई ?
उत्तर-६ बिरजू ने अनाज बेचकर गाँववालों के कर्ज की रकम 
             चुकाई ।

प्रश्न-७ छाया भोजन बनाते समय गगरी में क्या रखती थी ?
उत्तर-७ छाया भोजन बनाते समय गगरी में एक मुट्‌ठी
             अनाज रख देती थी ।

प्रश्‍न ८. शहर के डॉक्‍टर ने बिरजू से क्या कहा ?
उत्तर ८. शहर के डॉक्‍टर ने बिरजू से कहा कि अब राधा
             ठीक नहीं हो सकती । अतः इन्हें घर ले जाइए ।

प्रश्‍न  ९. बिरजू किस वजह से चिंतित रहने लगा ?
उत्तर ९. अनाज की कमी के कारण बिरजू चिंतित रहने लगा ।

प्रश्न १०.हम भविष्य में आनेवाली मुसीबत को कैसे टाल सकते हैं ?
उत्तर १०.दैनिक जीवन में बचत करके हम भविष्य में
              आनेवाली मुसीबत को टाल सकते हैं।




No comments:

Post a Comment