HINDI LAHAR
PRACTICE SHEET
Subject –हिंदी Topic - बस दो मिनट
Grade –
IV Div : ______ Roll No :
_______ Date :
___________
प्रश्न
१. सही विकल्प चुनकर नीचे दिए गए रिक्त
स्थानों की पूर्ति कीजिए ।
१. दीपा
---------- का महत्व नहीं समझती थी ।
(क) समय
(ख) पढ़ाई (ग)
काम (घ) खेल
२. आँखें मलते हुए
-------------- ने घड़ी की ओर देखा ।
(क) रीटा
(ख) राम (ग)
गीता (घ) दीपा
३. दीपा को देर से
स्कूल पहुँचने का इतना --------- कभी नहीं हुआ था ।
(क) खुशी (ख)
दुख (ग) मुश्किल (घ) आराम
४. दीपा दौड़ती हुई
------------------ स्कूल के गेट पर पहुँची ।
(क)
हाँफते- हाँफते (ख) रोते-रोते
(ग) दौड़ती-दौड़ती (घ) गिरते-गिरते
५.
हमें
“ बस दो मिनट “ कहानी से ------------- सीख मिलती है ।
(क) समय
पर कार्य करने की (ख) समय पर कार्य
न करने की
(ग)
कल पर काम टालने की (घ) आराम करने की
६.दीपा
अपनी सहेलियों के साथ ---------------- देखने के लिए उत्सुक थी ।
(क) नाच (ख)
मैजिक-शो (ग) फिल्म
(घ) सरकस
७.
दीपा ----------- लड़की थी ।
(क)
आलसी (ख) दुखी (ग)
मेहनती (घ) घंमडी
८.
“आलस”
करने से --------------- होता है ।
(क) खुशी (ख)
दुख (ग) मुश्किल (घ) आराम
९.
“सॉरी बेटा मुझे भी ऑफ़िस के लिए देर हो रही है ।"
................. कहा -
(क)
माँ ने पिता जी से कहा
(ख) माँ ने दीपा से कहा
(ग) शिक्षिका ने दीपा से कहा (घ) पिताजी ने दीपा से कहा
१०. “कल तुम समय पर
पहुँच जाओगी ना, दीपा ?” ................. कहा -
(क) सहेलियों
ने दीपा से कहा (ख) शिक्षिका ने दीपा
से कहा
(ग)
माँ ने दीपा से कहा (घ) दीपा ने माँ से कहा
Please update maths work for the month of April 2019 for class 4.
ReplyDeletePlease update maths work
ReplyDeleteMam please give sylabes of Hindi
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete