बस दो मिनट
Ø रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए –
१. लगभग
रोज़ स्कूल के लिए दीपा को पैदल जाना पड़ता
था
२. स्कूल में मैज़िक-शो की बात सुनकर
भी जब दीपा की नींद
ना खुली तो माँ रसोईघर में नाश्ता बनाने चली गई।
३. सारे छात्र अपनी-अपनी कक्षा
में चले गए ।
४. दीपा को आज समय का महत्व
समझ में आ गया था ।
५. सूचना सुनकर सभी विद्यार्थी खुश
हो गए ।
६. माँ ने दीपा को ज़ोर से डाँटा तब आँख मलते हुए उसने
घड़ी की ओर देखा ।
> एक वाक्य में उत्तर
लिखिए :
प्रश्न -१ दीपा किस बात का महत्व नहीं समझती थी ?
उत्तर-१ दीपा समय का महत्व नहीं समझती थी ।
प्रश्न-२ दीपा की माँ जब भी उससे किसी काम के
लिए कहती
तो वह क्या कहकर टाल देती थी ?
उत्तर-२ “बस अभी दो मिनट में करती हूँ ।” यह कहकर दीपा
हर काम को टाल देती थी ।
प्रश्न-३ घर पहुँचकर दीपा ने माँ को क्या बताया ?
उत्तर-३ घर पहुँचकर
दीपा ने माँ को स्कूल में होने वाले
आयोजन के बारे में बताया ।
प्रश्न-४ दीपा के दोस्त मज़े लेकर किस बारे
में बातें कर रहे थे ?
उत्तर-४ दीपा के दोस्त मज़े लेकर मैजिक-शो के बारे में
बातें
कर रहे थे ।
प्रश्न-५ दीपा को किस बात का पछ्तावा
हुआ ?
उत्तर-५ दीपा को स्कूल में देरी से
पहुँचने का पछ्तावा हुआ ।
प्रश्न-६ दीपा को शिक्षिका से रोज़
डाँट क्यों पड़ती थी ?
उत्तर-६ स्कूल में देरी से पहुँचने के कारण दीपा को शिक्षिका
से रोज डाँट पड़ती थी ।
प्रश्न-७ माँ
ने दीपा को ज़ोर से क्यों डाँटा ?
उत्तर-७
दीपा को स्कूल के लिए देर हो रही थी इसलिए माँ ने
उसे ज़ोर से डाँटा ।
प्रश्न-८ दीपा ने मन-ही-मन क्या निश्चय
किया ?
उत्तर-८ दीपा ने मन-ही-मन निश्चय किया कि आज के बाद वह
अपना काम समय पर करेगी और किसी भी तरह
अपना
समय नष्ट नहीं करेगी ।
***********************************************************
No comments:
Post a Comment