PRACTICE SHEET
Subject: हिंदी
Topic: अकबर और बीरबल, गिनती १
से ३० तक
Grade: IV Div: ______ Roll No ______
Date: ____________
प्रश्न १.
सही विकल्प चुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :-
(i) अकबर-बीरबल
अक्सर .................. रहते थे ।
क) पास-पास
ख) साथ-साथ
ग) दूर-दूर
घ) आसपास
(ii) बीरबल का
................... पाकर बादशाह को थोड़ी तसल्ली हो गई ।
क) संदेशा
ख) उपहार
ग) हार
घ) नौकर
प्रश्न २ निम्नलिखित
प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य लिखिए :-
(i) दूसरे
दिन से बीरबल ने कहाँ जाना बंद कर दिया ?
(ii) कुछ
लोगों का समूह किसके सामने बैठा नज़र आया ?
(iii) चरवाहा
किस लिए बाहर निकला था ?
प्रश्न ३ नीचे
दिए अंकों को शब्दों में लिखिए :-
क) २१
ख) ५
ग) २९
घ) ११
ड़) १५
प्रश्न ४ नीचे
दिए
शब्दों
को अंकों में
लिखिए :-
क) पच्चीस
ख) अठारह
ग) तेरह
घ) दो
ड़) नौ
No comments:
Post a Comment