हमारे देश की फसलें
शब्द अर्थ
१.
सामान्य - मामूली
/ साधारण
२.
पसंद - अच्छा लगना
३.
निर्भर –आश्रित
४.
अधिक –ज़्यादा
५.
उत्पन्न –पैदा करना
Ø अनेक शब्दों के लिए एक शब्द -:
१.भूगोल (geography) से संबंधित - भौगोलिक
२. बीज का अंकुरित होना - अंकुरण
३.
अनाज के दानों का गुच्छा - बालियाँ
४. समय का अंतर - अंतराल
५. अनाज की पैदावार - फसल
Ø दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए -:
प्रश्न १.भारत को कृषि प्रधान देश क्यों कहा जाता है?
उत्तर–
खेती-बाड़ी मुख्य व्यवसाय होने के कारण भारत को
कृषि
प्रधान देश कहा जाता है ।
प्रश्न २. हमारे देश में तीन मौसमों में कौन-सी तीन
प्रकार की फसलें उगायी जाती
हैं ?
उत्तर
– हमारे देश में तीन मौसमों में खरीफ,रबी और
जायद की फसलें उगायी जाती हैं ।
प्रश्न ३.खरीफ की दो फसलों के नाम लिखिए ।
उत्तर
–मक्का और बाजरा खरीफ की फसलें हैं ।
प्रश्न ४. तरबूज और खरबूजा किस मौसम में उगाये जाते हैं ?
उत्तर
– तरबूज और खरबूजा गर्मी के मौसम में
उगाये
जाते हैं ।
प्रश्न ५. कितने महीने के अंतराल पर एक फ़सल तैयार
हो जाती है ?
उत्तर
– लगभग चार महीने के अंतराल पर एक फ़सल
तैयार
हो जाती है ।
प्रश्न ६. हमारे देश में कितनी ऋतुएँ होती हैं?
उत्तर
–हमारे देश में छः ऋतुएँ होती हैं –वसंत ऋतु,
ग्रीष्म
ऋतु,वर्षा ऋतु, शरद ऋतु, हेमंत ऋतु
प्रश्न ७.खरीफ की फ़सलें कब बोयी और काटी जाती है ?
उत्तर
– खरीफ की फ़सलें जून-जुलाई में बोयी जाती हैं
और
सितंबर-अक्टूबर तक काट ली जाती हैं ।
No comments:
Post a Comment