संगति का असर(लहर)
Ø रिक्त स्थानों की पूर्ति
कीजिए -:
क) साइकिल पाकर निलेश बहुत प्रसन्न हुआ ।
ख)इकलौती संतान होने के कारण घर में निलेश को
कोई नहीं डाँटता था ।
ग) निलेश को देखकर ऐसा लगता मानो वह कार्टून
देखने के लिए घर आता
हो ।
घ) निलेश रोज अपनी सहपाठी पूजा की कॉपी लेकर
गृहकार्य पूरा करता ।
ङ) निलेश के अधूरे गृहकार्य की शिकायत
रोज घर
आती थी ।
च) निलेश विद्यालय से घर आता तो
उसकी हरकतें
देखने लायक होती थीं ।
Ø प्रश्नों के उत्तर लिखिए –:
प्रश्न१-निलेश को उसके घर में डाँट क्यों नहीं पड़ती थी ?
उत्तर-अपने घर में इकलौती संतान होने के कारण निलेश को
घर में डाँट नहीं पड़ती थी ।
प्रश्न२-निलेश स्कूल में शिक्षिका को गृहकार्य पूरा न
होने का क्या कारण बताया ?
उत्तर-निलेश स्कूल में शिक्षिका को गृहकार्य पूरा न होने का
कारण बताता कि समय नहीं मिला, घर में मेहमान
आए थे, घर की लाइट चली गई थी और समझ में नहीं
आया ।
प्रश्न३-निलेश रोज किसकी कॉपी लेकर गृहकार्य पूरा करता था ?
उत्तर-निलेश रोज पूजा की कॉपी लेकर गृहकार्य पूरा करता था ।
प्रश्न४-निलेश को अपनी गलती का अहसास कब हुआ ?
हुए देखा तब उसे अपनी गलती का अहसास हुआ ।
प्रश्न५-पिताजी निलेश को कब वक्त दे पाते थे ?
उत्तर–छुट्टी के दिन ही पिताजी निलेश को वक्त दे पाते थे ।
प्रश्न६–पूजा के घर से आने के बाद निलेश ने क्या किया ?
उत्तर–पूजा के घर से आने के बाद निलेश ने अपना सारा
सामान उचित स्थान पर रखकर , खाना खाया और
फिर खुद ही अपना गृहकार्य करने बैठ गया ।
प्रश्न७–निलेश ने मन-ही-मन क्या निश्चय किया ?
उत्तर–निलेश ने मन-ही-मन अच्छा बच्चा बनने का निश्चय किया ।
No comments:
Post a Comment