चिंटू - पिंटू
शब्द अर्थ
१. आँगन घर के अंदर का खुला स्थान
२. ठगना बेवकूफ बनाना
३. कोशिश प्रयास
४. थमा देना दे देना
५. छलाँगलगाना कूदना
६. सतर्क सावधान
७. हिस्सा भाग , टुकड़ा
८. चौंकना डरना
Ø रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
:
१. बंदर अपना-सा मुँह लेकर रह गया और छलाँग लगाता हुआ वापस पेड़ पर चढ़ गया ।
२. दोनों भाईयों में गुत्थम-गुत्था हो गए ।
४.चिंटूऔरपिंटू सारा दिन उछल कूद करते रहते थे।
Ø
प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए- :
प्रश्न १.पेड़ पर बैठकर दोनों भाइयों की लड़ाई कौन देख
रहा था ?
उत्तर १.पेड़ पर बैठकर दोनो भाइयों की लड़ाई एक बंदर
देख रहा था ।
प्रश्न २. एक दिन चिंटू ने अपनी माँ से क्या पूछा ?
उत्तर २. एक दिन चिंटू ने अपनी माँ से पूछा,”माँ, हम दोनों भाई
बाहर घूम आएँ क्या ?”
प्रश्न ३. दोनों भाइयों ने मकान के अंदर क्या देखा ?
उत्तर ३. दोनों भाई मकान के अंदर घुसे तो देखा कि
आँगन में एक रोटी पड़ी है ।
प्रश्न ४- चिंटू कब सतर्क हुआ ?
उत्तर ४- पिंटू ने अपने हिस्से की रोटी का टुकड़ा चिंटू की
तरफ फेंककर ज्यों ही
उसके हिस्से की रोटी का
टुकड़ा छीनना चाहा, चिंटू
सतर्क हो गया ।
Ø प्रश्नों के उत्तर लिखिए –:
प्रश्न १. झबरी मौसी अपने दोनों बच्चों को हमेशा बाहर
जाने देती तो क्या होता?
उत्तर १. झबरी मौसी अपने दोनों बच्चों को हमेशा बाहर
जाने देती तो वहाँ कोई
आदमी उन्हें पकड़कर
अपने घर पर रख लेता ।
प्रश्न २. चिंटू और पिंटू के बारे में संक्षेप में लिखिए ।
उत्तर २. चिंटू और पिंटू जुड़वाँ भाई थे । सारा दिन दोनों
शैतानी करते और रात को
भी जब मौसी उन्हें
कहानी सुनाती तब जाकर
वे उनकी गोद में सोते थे।
प्रश्न ३. चिंटू और पिंटू किस बात पर
झगड़ रहे थे ?
उत्तर ३. चिंटू एक मकान के आँगन से एक रोटी उठा
लाया था । उसने उस
रोटी के दो टुकड़े करके
एक खुद और दूसरा अपने
भाई पिंटू को दे
दिया । पिंटू को अपना टुकड़ा छोटा लग रहा
था और चिंटू का बड़ा, इसलिए
वह चिंटू का
टुकड़ा लेना चाहता था मगर चिंटू अपना
टुकड़ा देने को तैयार
नहीं था इसी बात पर
दोनों झगड़ रहे थे ।
प्रश्न ४.बंदर चाचा ने चिंटू-पिंटू से क्या कहा ?
उत्तर ४.पेड़ पर बैठे बंदर चाचा ने दोनों भाईयों की लड़ाई
देखकर कहा,”
बच्चों !आपस में क्यों झगड़ रहे हो?”
प्रश्न ५-चिंटू और पिंटू की कहानी से हमें क्या सीख मिलती
है ?
उत्तर ५. चिंटू और पिंटू की कहानी से हमें सीख मिलती है
कि हमें आपस के झगड़े को आपस में ही सुलझा
लेना चाहिए ।
दिए गए शब्दों से वाक्य बनाइए -:
१
छलाँग- बदंर पेड़ से छलाँग लगाकर नीचे आ गया ।
२
गुस्सा- हमें किसी पर भी गुस्सा
नहीं करना चाहिए ।
३
झटपट- हमें अपना काम झटपट
करना चाहिए ।
४
इधर-उधर- हमें कचरे को इधर-उधर
नहीं फेंकना चाहिए ।
No comments:
Post a Comment